BSCCJA योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को BSCCJA के वेबसाइट पर ऑनलाइन Apply करना अनिवार्य है।
फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर अवश्य डाउनलोड करलें l काउंसलिंग लेटर में काउंसलिंग डेट एवं काउंसलिंग सेंटर का एड्रेस दिया होता है l
Counselling के समय विद्यार्थियों को इस योजना की पूरी जानकारी तथा Courses, Colleges list, Placements, Hostel, College location, College Government Approvals एवं अन्य जानकारी विस्तृत में दी जाएगी।
स्टूडेंट्स क्रेडट कार्ड योजना के लिए आवशयक डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी जाएगी तथा एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र आपको उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे की विद्यार्थियों को बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड का लाभ आसानी से मिल सके।
BSCCJA से सलंगन सभी शैक्षणिक संस्थान AICTE, UGC, MHRD-Government of India तथा आवश्यक सरकारी विभागों से अनुमोदित है ।
BSCCJA द्वारा निर्धारित फीस के अतिरिक्त स्टूडेंट्स से कोई शुल्क कॉलेज द्वारा नहीं लिया जाएगा ।
इस योजना का लाभ सभी वर्ग जाती एवं धर्म के विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं।
Counselling के बाद विद्यार्थी अपने लिए एक Seat का Allotment भी करवा सकते हैं।
BSCCJA किसी भी तरह का कोई शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लेती है। आप इस वेबसाइट पर अपना निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।